Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजरायली हवाई हमलों में 492 लोगों की मौत, एक हफ्ते का इमरजेंसी का एलान

Neelu Keshari
24 Sep 2024 6:52 AM GMT
इजरायली हवाई हमलों में 492 लोगों की मौत, एक हफ्ते का इमरजेंसी का एलान
x

नई दिल्ली। हिज्बुल्लाह और हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने एक हफ्ते के लिए इमरजेंसी का एलान कर दिया है। यह इमरजेंसी पूरे देश में 30 सितंबर तक लागू किया गया है। इजरायल के स्टेट ब्रॉडकास्टर्स ने इस बात की जानकारी दी है।

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट को निशाना बनाया है और इन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। रातभर लेबनान में बम गिराए गए हैं। इस हमले में अब तक 492 की मौत की खबर है। इसमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। इन हमलों में 1645 लोग घायल हैं।

इजरायल ने चेतावनी दी है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा है, जहां हिज्बुल्लाह के हथियार छिपाने की आशंका है।

Next Story