Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 38.12% मतदान, संभल में रिकॉर्ड वोटिंग 43% तक

Neeraj Jha
7 May 2024 2:14 PM IST
उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 38.12% मतदान, संभल में रिकॉर्ड वोटिंग 43% तक
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव जारी है। इन 10 सीटों पर करीब 100 उम्मीदवार हैं जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 8 है। दिन में 1 बजे तक इन सीटों पर 38.12% मतदान हो चुका था।। इनमें संभल में सबसे अधिक 42.97% मतदान जबकि सबसे कम मतदान बरेली में 34.93% हुआ।

बरेली में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालकर मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की। वहीं बरेली में कुछ जगहों पर लोगों ने सड़क के लिए चुनाव का बहिष्कार किया। शुरुआती 2 घंटे में सिर्फ 11.59% मतदान ही हो सका। बरेली शहर में दो जगह पर दो पक्षों के बीच तनातनी की भी स्थिति बनी लेकिन मौके पर पुलिस ने संभाल लिया। बाकी उत्तर प्रदेश में किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान कर रहे हैं। हालांकि गर्मी के चलते मतदान केदों पर अपेक्षित भीड़ नहीं देखी गई।

एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान

आगरा में 36.89 फीसदी मतदान

एटा में 39.87 फीसदी मतदान

आंवला में 36.95 फीसदी मतदान

फतेहपुर सीकरी में 39.09 फीसदी मतदान

फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी मतदान

बदायूं में 34.97 फीसदी मतदान

बरेली में 34.93 फीसदी मतदान

मैनपुरी में 38.32 फीसदी मतदान

संभल में 42.97 फीसदी मतदान

हाथरस में 37.73 फीसदी मतदान

Next Story