Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किसान आंदोलन के 309 दिन पूरे, पंजाब के लोगों से कल दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग व स्टेशनों पर जाम लगाने की अपील

Tripada Dwivedi
17 Dec 2024 12:38 PM IST
किसान आंदोलन के 309 दिन पूरे, पंजाब के लोगों से कल दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग व स्टेशनों पर जाम लगाने की अपील
x

अंबाला। किसान मजदूर मोर्चा के 309 दिन पूरे होने पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन आज 13 जनवरी से शुरू होकर 309 दिन पूरे कर चुका है और किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। बावजूद इसके मोदी सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्हें लगता है कि वे किसानों की आवाज दबाने में सफल हो जाएंगे लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

सपवन सिंह पंधेर ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर किसानों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं। मैं कल के ट्रैक्टर मार्च में भाग लेने वाले हरियाणा के किसान-मजदूरों का धन्यवाद करता हूं। साथ ही मैं पंजाब के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कल दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर जाम लगाकर आंदोलन को समर्थन दें।

Next Story