Begin typing your search above and press return to search.
State

कोटपुतली में बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची, बचाव के लिए तीसरी विधि का प्रयास

Nandani Shukla
24 Dec 2024 1:13 PM IST
कोटपुतली में बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची, बचाव के लिए तीसरी विधि का प्रयास
x

कोटपुतली। राजस्थान के कोटपुतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की लड़की चेतना को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। यह अभियान सोमवार को शुरू हुआ था और मंगलवार सुबह तक दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

चेतना 18 घंटे से अधिक समय से बिना भोजन और पानी के फंसी हुई है। बोरवेल का संकीर्ण व्यास उसकी हरकतों को सीमित कर रहा है। रातभर दो प्रयास किए गए थे, लेकिन दोनों असफल रहे।

सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया है कि लड़की सिर के बल बोरवेल में गिर गई, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति में रुकावट आई। संकीर्ण व्यास के कारण उसकी कोई हलचल नहीं हो पा रही है, और उसे भोजन और पानी देना असंभव साबित हो रहा है। बच्ची भूखी और प्यासे हालत में है।

बचाव टीम अब तीसरी विधि का प्रयास कर रही है, जिसमें लड़की को उसकी कपड़ों से जुड़े हुक के जरिए बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने इस विधि के लिए बच्चे के परिवार से अनुमति मांगी है, क्योंकि इसमें बच्चे को चोट लगने का खतरा है। बोरवेल की संकीर्णता अभी भी एक बड़ी चुनौती बन रही है।

उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ब्रजेश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा-एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हमने लड़की के नीचे एक रिंग लगा दी है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द बचा लेंगे। लड़की की मेडिकल स्थिति में कोई बिगड़ाव नहीं हुआ है।

Next Story