Begin typing your search above and press return to search.
State

तमिलनाडु में जहरीली देशी शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती

Tripada Dwivedi
20 Jun 2024 12:12 PM IST
तमिलनाडु में जहरीली देशी शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती
x

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर जहरीली देशी शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में अवैध शराब विक्रेता के 49 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से जब्त की गई करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक मेथनॉल मौजूद था।

मामले में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के डीएम श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया है। पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया। साथ ही 9 अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंत्री ई वी वेलु और मा सुब्रमण्यम को कल्लाकुरिची भेजा। एम एस प्रशांत और रजत चतुर्वेदी को कल्लाकुरिची जिले के नए डीएम और पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Next Story