Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपनी पांच गारंटी, कहा- देश में की जाएगी जातीय जनगणना

Khursheed Saifi
5 April 2024 12:31 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपनी पांच गारंटी, कहा- देश में की जाएगी जातीय जनगणना
x

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए पांच गारंटी का एलान किया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही सत्ताधारी पार्टी भाजपा वार कर कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर आरोप लगाकर जेल में डाला जा रहा है। उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है। इसके लिए जनता के बीच जाना बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पार्टी विपक्षी नेताओं में डर पैदा कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम अपने उसूलों पर चलते हैं, किसे डरेंगे नहीं। खरगे ने पांच गांरटी की घोषणा की इसमें युवा न्याय, नारी न्याय, श्रामिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय, न्याय की गारंटी है। इसके अलावा उन्होंने चुनावी वादों का भी एलान किया है। बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस के चुनावी वादों के नाम

  • हमारी घोषणा गरीबों के लिए समर्पित
  • हम देश की रक्षा के लिए काम करेंगे
  • युवाओं को ट्रेनिंग के लिए एक लाख रुपए
  • सत्ता मिली तो किया जाएगा सुधार
  • देश में जातीय जनगणना की जाएगी
  • गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए की मदद
  • किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
  • पांच न्याय गारंटी घोषणा पत्र
Khursheed Saifi

Khursheed Saifi

    Next Story