- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जम्मू-कश्मीर के...
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी, जानें फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा ?
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के नंतनाग में सेना ने दो जवानों को ढेर कर दिया है। अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठबेड़ में दो विदेशी आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसी के साथ श्रीनगर के खानियार और बडगाम में भी सेना व आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई।
मारे गए दोनों आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था। समाचार एजेंसी ने अनाम अधिकारियों के हवाले से बताया कि उनके समूह की संबद्धता का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। इस बीच श्रीनगर के खानयार इलाके में एक और मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए। कैसे यहां सरकार बन गई है और ये हो रहा है। मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं? ये पहले क्यों नहीं हो रहा था?... यह सब एक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं..."
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "एक जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। एजेंसियों के काम के कारण जम्मू-कश्मीर में शांतिव्यवस्था बनी हुई है... सरकार है और सरकार का पूरा समर्थन है। किसी ने ये नहीं कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार को अस्थिर किया जा रहा है... कई बार ऐसी कोशिशें बाहरी ताकतों द्वारा की जाती है... सुरक्षा बलों के कारण ही शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम हो रहा है... यह बिल्कुल गलत बयानबाजी है। उन्हें(फारुक अब्दुल्ला) इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बातें नहीं करनी चाहिए।"
साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कहा, "फारुक अब्दुल्ला इस बात को जानते हैं कि ये आतंकवाद पाकिस्तान से आ रहा है... ये जगजाहिर बात है। इसमें किस बात की छानबीन करनी है?... वे खुद जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकवादी हमले हो रहे हैं... इसमें पाकिस्तान और आतंकी संगठन शामिल हैं... हम सबको मिलकर हमारी सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों का साथ देना चाहिए... जो इंसानियत के दुश्मन हैं, उनके खिलाफ एकजुट होकर हमें जंग लड़नी होगी... फारुक अब्दुल्ला को सीधा-सीधा कहना पड़ेगा कि इसमें(बडगाम हमले में) पाकिस्तान शामिल है...