- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मध्यप्रदेश Election...
मध्यप्रदेश Election Result: समधन समधी पर पड़ी भारी, जेठ दे रहा बहू को मात, जानें रिश्ते-नातेदारों की सीट के हाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में साफ होने लगेंगे। प्रदेश में उन सीटों की बात करते हैं, जहां रिश्तेदार ही आमने-सामने हैं। कहीं समधी-समधन तो कहीं बहू-जेठ एक दूसरे के विरोध में हैं। इसलिए इन सीटों की चर्चा भी प्रदेश स्तर पर है।
यहां देखें कौन अपने रिश्तेदार से मार रहा बाजी
सीट क्र विधानसभा सीट भाजपा कांग्रेस परिणाम/रुझान
४१ सागर शैलेंद्र जैन (जेठ) निधि सुनील जैन(बहू) शैलेंद्र जैन आगे
72 देवतालाब गिरीश गौतम(चाचा) पद्मेश गौतम (भतीजा) गिरीश गौतम आगे
19 डबरा इमरती देवी (समधन) सुरेश राजे (समधी) इमरती देवी आगे
134 टिमरनी संजय शाह (चाचा) अभिजीत शाह (भतीजा) संजय शाह आगे
१३७ होशंगाबाद डॉ. सीताशरण शर्मा (भाई) गिरिजाशंकर शर्मा (भाई) डॉ. सीताशरण शर्मा आगे
150 भोपाल उत्तर आमिर अकील (निर्दलीय) (चाचा) आतिफ अकील (भतीजा) आतिफ अकील आगे
समधी-समधन में कांटे की टक्कर
डबरा विधानसभा सीट पर समधी-समधन के बीच जंग हुई। यहां पर तीसरी बार समधी और समधन आमने-सामने थे। कांग्रेस ने सुरेश राजे को टिकट दिया था। वहीं, भाजपा ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को प्रत्याशी बनाया। दोनों आपस में समधी-समधन लगते हैं।
बहू और जेठ में मुकाबला
सागर विधानसभा सीट में बहू और जेठ आमने सामने थे। कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को टिकट दिया था तो भाजपा ने शैलेंद्र जैन को प्रत्याशी बनाया। शैलेंद्र जैन रिश्ते में निधि सुनील जैन के जेठ हैं।
चाचा-भतीजे आमने-सामने
देवतालाब विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे के बीच लड़ाई हुई। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को टिकट दिया था। जबकि कांग्रेस ने उनके भतीजे पद्मेश गौतम को प्रत्याशी बनाया।
भाई-भाई के बीच टसल
होशंगाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा ने डॉ. सीतासरन शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। जबकि कांग्रेस से गिरिजाशंकर शर्मा मैदान में थे। दोनों आपस में भाई हैं।
चाचा-भतीजे में कौन जीत रहा
टिमरनी में भी चाचा-भतीजे आमने-सामने थे। भाजपा ने विधायक संजय शाह को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस ने उनके भतीजे अभिजीत शाह को प्रत्याशी बनाया।
नाराज चाचा ने ठोकी ताल
भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की सीट परिवार की लड़ाई में उलझ गई। इस सीट पर कांग्रेस ने आरिफ अकील के बेटे आतिफ को प्रत्याशी बनाया था। वहीं, टिकट कटने से नाराज आरिफ के भाई आमिर अकील ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा।