- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मंत्री आलमगीर के पीएस...
मंत्री आलमगीर के पीएस के सहायक के घर से 30 करोड़ बरामद, जबकि नोटों की गिनती अभी जारी है...
-वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में कैश बरामद
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। ईडी ने सोमवार को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की। इसके बाद वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद की गई। अभी तक 30 करोड़ से अधिक रुपए जब्त की गई है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।
ईडी द्वारा रांची में कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये सब लुटेरे हैं, लालू प्रसाद का परिवार हो, शिबू सोरेन का परिवार हो ये देश को लूटने वाले हैं। इन पर जब सरकार कार्रवाई करती है तो इन्हें दर्द तो होगा ही।