Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप से तीखी बहस के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, कहा- अमेरिका का समर्थन अहम

Tripada Dwivedi
1 March 2025 6:52 PM IST
ट्रंप से तीखी बहस के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, कहा- अमेरिका का समर्थन अहम
x

नई दिल्ली। अमेरिका में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है। मीडिया के कैमरों के सामने दोनों नेताओं के बीच की तल्खी एक अप्रत्याशित घटना बताई जा रही है।

इस बहस के दौरान अमेरिका ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ऊंची आवाज में जेलेंस्की के साथ बात की और उनपर कई आरोप भी लगाए। इसी बीच ट्रंप से हुई तीखी बहस के बाद अब जेलेंस्की ने एक नया ट्वीट किया है। जिसमें उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम सभी तरह के समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ दो नेताओं से कहीं बढ़कर है। यह हमारे लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है। इसलिए मैं हमेशा अपने देश की ओर से अमेरिकी राष्ट्र के प्रति आभार के शब्दों से शुरुआत करता हूं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प उनके द्विदलीय समर्थन और अमेरिकी लोगों का आभारी हूं। यूक्रेन के लोगों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है, खासकर इन तीन वर्षों के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के दौरान।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बहुत जरूरी है। वह युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। हमसे अधिक कोई शांति नहीं चाहता। यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। जैसा कि राष्ट्रपति रीगन ने एक बार कहा था, शांति का मतलब सिर्फ युद्ध की अनुपस्थिति नहीं है। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की बात कर रहे हैं। जेलेंस्की का आरोप है कि रूस ने पिछले दस सालों में 25 बार युद्धविराम तोड़ा है।

Next Story