Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय टीम में लगातार बदलाव पर जहीर खान ने जताई चिंता, कहा- खिलाड़ियों में असुरक्षा बढ़ रही है

Aryan
11 Feb 2025 1:06 PM IST
भारतीय टीम में लगातार बदलाव पर जहीर खान ने जताई चिंता, कहा- खिलाड़ियों में असुरक्षा बढ़ रही है
x

नई दिल्ली। भारतीय टीम में बार-बार किए जा रहे बदलावों को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चिंता जताई है। जहीर खान का मानना है कि लचीलापन जरूरी है, लेकिन टीम में स्थिरता बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए।

बल्लेबाजी क्रम को लेकर उठे सवाल

भारतीय टीम के बल्लेबाजी संयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जबकि अक्षर पटेल को उनसे ऊपर खेलने का मौका मिला। वहीं, ऋषभ पंत को अभी तक आजमाया नहीं गया। इस फैसले को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स और चयनकर्ताओं ने भी आपत्ति जताई है।

जहीर खान ने टीम प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपके पास लचीलापन होना चाहिए, लेकिन कुछ नियम और प्रोटोकॉल भी होने चाहिए। इस तरह की स्थिति से खिलाड़ियों में असुरक्षा बढ़ सकती है, जो टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। यह जरूरी है कि टीम में स्थिरता लाई जाए। अगर आप राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली की तुलना करेंगे, तो फर्क नजर आएगा। यह सिर्फ टीम मैनेजमेंट की नहीं, बल्कि चयनकर्ताओं और सभी सीनियर प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि चीजों को सही दिशा में ले जाएं।

हालांकि, बदलावों के बावजूद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। टी20 सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। वनडे सीरीज में भी भारत 2-0 से आगे है। तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Next Story