Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

युजवेंद्र चहल ने तलाक होते ही धनश्री पर कसा तंज, टीशर्ट से दिया ये मैसेज, हुआ वायरल

Varta24 Desk
20 March 2025 5:08 PM IST
युजवेंद्र चहल ने तलाक होते ही धनश्री पर कसा तंज, टीशर्ट से दिया ये मैसेज, हुआ वायरल
x


मुंबई। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राहें फाइनली अलग हो गई हैं। वहीं दोनों आज तलाक के लिए मुंबई के फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान धनश्री और युजवेंद्र फेस पर मास्क लगाकर चेहरा छुपाते दिखे। इस वक्त दोनों की फोटोज वायरल भी हो रही है। अब इन फोटोज में युजवेंद्र की टीशर्ट पर कुछ ऐसा लिखा हुआ नजर आया। जिसके बाद चहल के फैंस उनके तलाक से ज्यादा उनकी टीशर्ट सुर्खियां बटोर रहा है।

उन्होंने धनश्री पर तंज कसा

वहीं इस दौरान वो बेहद सिंपल लुक में दिखे। क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनकर कोर्ट में पहुंचे थे। उनकी टीशर्ट पर लिखा था- ‘be your own sugar daddy। इसका मतलब होता है- खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनें और अपनी जरूरतें खुद पूरी करें, बिना किसी और पर निर्भर हुए।

हालांकि चहल की टीशर्ट पर लिखे ये शब्द देखकर अब हर कोई ये अंदाजा लगाकर रहा है कि इसके जरिए उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है। वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार धनश्री ने चहल से तलाक के लिए 4.75 करोड़ एलिमनी ली है। जिसमें से क्रिकेटर 2.37 करोड़ धनश्री को पहले ही दे चुके हैं।

Next Story