Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, कहा- 'मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं'

Tripada Dwivedi
10 Feb 2025 4:17 PM IST

नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में माता-पिता पर की गई अश्लील टिप्पणी के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी विवादों में घिर गए हैं। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और सोशल मीडिया पर भी उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

इस विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।

यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा। जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कूल भी नहीं करना चाहता।

उन्होंने आगे कहा कि जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैनें बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा। फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका मैं अपमान करूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था। ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।

हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी अब भी बनी हुई है। वहीं, मुंबई पुलिस में इस मामले को लेकर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है।

Next Story