Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वाभिमान रैली में हाथों में तलवार और बंदूक लेकर पहुंच रहे हैं युवा, सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा

Aryan
12 April 2025 4:36 PM IST
स्वाभिमान रैली में हाथों में तलवार और बंदूक लेकर पहुंच रहे हैं युवा, सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा
x
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया और शेर सिंह राणा भी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे

आगरा। आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का सैलाब उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। पुलिस भी हाई अलर्ट में नजर आ रही है। हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई हैं।

युवाओं में दिखा जोश और सम्मान

आगरा में स्वाभिमान यात्रा में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।

जिससे युवाओं के भीतर राणा सांगा को लेकर सम्मान साफ नजर आ रहा है।

शेर सिंह राणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे

स्वाभिमान यात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंच रहे हैं। जिनमें अब करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया और शेर सिंह राणा भी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

पुलिस का हाई अलर्ट

रैली के दौरान पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने बुलडोजर भी पहले ही जब्त कर लिए हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। साथ ही सपा नेताओं को करणी सेना की रैली के चलते नजरबंद कर दिया गया है।

राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है।

लहराए गए डंडे और हथियार

स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दौरान सम्मेलन में युवाओं ने हथियार और डंडे लहराए। करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से पहले से ही मांग की थी।

Next Story