Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योगी सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा, बेटियों की शादी के लिए एक लाख की सहायता राशि देगी सरकार, जानें क्या है नियम

Varta24 Desk
3 March 2025 11:31 PM IST
योगी सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा, बेटियों की शादी के लिए एक लाख की सहायता राशि देगी सरकार, जानें क्या है नियम
x

लखनऊ। योगी सरकार ने शिक्षकों को तोहफा दिया है। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान कोष की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि में संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत मृत शिक्षकों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक अनुदान राशि दस हजार से बढ़ाकर एक लाख और गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षक को 30 हजार की जगह एक लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।

गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों के प्रकरण पर मंत्री के अनुमोदन से एक सप्ताह में 50 हजार की सहायता दी जाएगी। इसके बाद विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। वहीं आवेदक को सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्र देना होगा।

तीन सदस्यीय कमेटी का किया जाएगा गठन

बता दें माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से कहा गया है कि ऐसे शिक्षकों और उनके परिजनों की सहायता के लिए आवेदनपत्र ऑनलाइन लिए जाएंगे। वहीं इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पर आने वाले आवेदन को एक निर्धारित समय में निस्तारित करना होगा। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों से झंडा शुल्क दो रुपये की जगह पांच रुपये जबकि नौवीं क्लास से 12 के छात्रों से 10 रुपये सहयोग राशि ली जाएगी।

वहीं आगे उन्होंने कहा कि इसके तहत शिक्षकों से शिक्षक दिवस पर ली जाने वाली सहयोग राशि को 100 रुपये किए जाने पर निर्णय शिक्षक संगठनों से वार्ता के बाद लिया जाएगा। वहीं प्रकोष्ठ के संचालन के लिए सहायक सचिव, लेखाकार, कंप्यूटर सहायक और परिचारक पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मानदेय पर रखा जाएगा।

Next Story