Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योगी का विपक्ष पर प्रहार! कहा- विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं लेकिन सपा इसमें विश्वास नहीं करती

Tripada Dwivedi
4 March 2025 5:18 PM IST
योगी का विपक्ष पर प्रहार! कहा- विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं लेकिन सपा इसमें विश्वास नहीं करती
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्ष के बयानों पर कड़ा प्रहार किया। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने देश की क्षमता और दुनिया के सामने भारत की शक्ति को साबित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने गलत सूचना फैलाने की कोशिश की, लेकिन इससे देश की आस्था प्रभावित नहीं हुई।

66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन एक भी अपराध नहीं

सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ के 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि इनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं थीं, लेकिन इस दौरान उत्पीड़न, लूट, अपहरण या हत्या की एक भी घटना नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी महाकुंभ की भव्यता और आयोजन की प्रशंसा की।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज की सपा डॉ. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों से भटक गई है। विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं लेकिन सपा इसमें विश्वास नहीं करती।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भारत की सांस्कृतिक विरासत और विकास की झलक देखने को मिली। यह आयोजन जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर हुआ, जहां सभी ने समान आस्था और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया।

Next Story