Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ ने खरगे और अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, कहा- सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है

Nandani Shukla
4 Feb 2025 5:13 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने खरगे और अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, कहा- सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है
x

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे का मुद्दा संसद में भी गूंजा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हादसे का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों नेताओं पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा-जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रही है, वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार झूठ और असत्य के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं। देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के वक्तव्य ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। ये दोनों वक्तव्य ना केवल इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर करते हैं, बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी इशारा करते हैं, जो पहले दिन से महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। उनका बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है।

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई, जो पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाला बयान था। एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से इस तरह के विवादित बयान की उम्मीद नहीं की जाती। सपा प्रमुख ने भी ऐसा ही बयान दिया। इन दोनों दलों में एक प्रतिस्पर्धा है कि कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सके। यह एक दुखद घटना थी, लेकिन इन दलों और सनातन धर्म विरोधी तत्वों की साजिश सफल नहीं होगी।

हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेला सुनिश्चित करना था, और दुर्भाग्यवश यह घटना घटित हो गई। हमने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मुआवजे की घोषणा की। पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं, और अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे।

Next Story