Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए वीडियो वायरल, कहा-शरबत के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर

Varta24 Desk
10 April 2025 2:36 PM IST
योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए वीडियो वायरल, कहा-शरबत के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर
x
योग गुरु ने कह कि भारत में शरबत बेचा जाता है और इससे होने वाली आय ‘मदरसे और मस्जिद बनाने’ में खर्च की जाती है।


नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव बीच-बीच में विवाद में आ जाते हैं। एक बार फिर योग गुरु अपने बयान की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबा पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान बाबा ने किसी दूसरी कंपनी की शरबत को टॉयलेट क्लीनर करार दिया है।

बता दें कि पतंजलि शरबत और जूस का प्रचार करते हुए बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि सॉफ्ट ड्रिंक और शर्बत जिहाद के नाम पर टॉयलेट क्लीनर बेचे जा रहे हैं। वीडियो में योग गुरु यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि भारत में शरबत (जूस) बेचा जाता है और इससे होने वाली आय ‘मदरसे और मस्जिद बनाने’ में खर्च की जाती है।

रामदेव का दावा दूसरे शरबत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

दरअसल, योग गुरु ने वीडियो में कहा कि अपने परिवार और मासूम बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक और शरबत जिहाद के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर के जहर से बचाएं। घर पर सिर्फ पतंजलि शरबत और जूस लाएं।

वीडियो में रामदेव ने लोकप्रिय शीतल पेय की तुलना "टॉयलेट क्लीनर" से की और उपभोक्ताओं को पतंजलि के उत्पादों को चुनकर "सचेत निर्णय" लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

हालांकि बाबा शीतल पेय की तुलना में पतंजलि के जूस के स्वास्थ्य लाभों पर जोर देते हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इन पेय पदार्थों के बीच चुनाव को नैतिक या वैचारिक निर्णय के रूप में प्रस्तुत करके, रामदेव पतंजलि को अधिक नैतिक और स्वस्थ विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

पतंजलि आयुर्वेद के प्रचार को लेकर मुसीबत का सामना कर चुके हैं

वहीं अब बाबा का यह वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बाबा रामदेव एक लोकप्रिय पेय रूहअफ़्ज़ा की ओर इशारा कर रहे थे। लेकिन बाबा रामदेव ने रूहअफ़्ज़ा का नाम नहीं लिया है।

वहीं बाबा रामदेव इससे पहले कई बार पतंजलि आयुर्वेद के प्रचार को लेकर मुसीबत का सामना कर चुके हैं जबकि योग गुरु अपने उत्पादों और विज्ञापन से संबंधित कई कानूनी चुनौतियों में उलझे हुए हैं।

Next Story