Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक दिन में तीन बार ठप हुआ 'एक्स', यूजर्स हुए परेशान, जाने कब सेवाएं हुईं बहाल

Varta24 Desk
10 March 2025 11:26 PM IST
एक दिन में तीन बार ठप हुआ एक्स, यूजर्स हुए परेशान, जाने कब सेवाएं हुईं बहाल
x

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' का सर्वर आज शाम को तीसरी बार ठप पड़ गया। करीब रात पौने नौ बजे के आसपास यूजर्स को 'एक्स' पर पोस्ट करने और लॉगिन करने में दिक्कतें आईं। हालांकि इससे पहले दोपहर तीन और शाम को सात बजे भी 'एक्स' पर यह समस्या आई थी।

बता दें कि मौजूदा आउटेज की वजह से उपयोगकर्ता 'एक्स' पर न तो कुछ पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही किसी की पोस्ट को देख पा रहे हैं। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि उन्हें फीड में 'रिट्राई' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। कई यूजर्स की शिकायत हैं कि उन्हें 'एक्स' पर 'फिर से लोड करें' या 'पुन: प्रयास करें' लिखा हुआ संदेश दिखाई दे रहा है।

एक्स' की सेवाएं हो चुकी बहाल

दरअसल डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे के आसपास यूजर्स ने 'एक्स' की सेवाओं ठप होने की शिकायत आई थी जबकि दोपहर 3.22 बजे सबसे ज्यादा यूजर्स ने 'एक्स' के सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वेब पर 54 फीसदी और एप पर 42 फीसदी शिकायतें रिपोर्ट की गईं। हालांकि, अब 'एक्स' सेवाएं सामान्य हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत में इस आउटेज का असर काफी हद तक कम रहा। यहां 2600 से अधिक शिकायतें रिपोर्ट की गईं। 80 फीसदी यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, वहीं 11 फीसदी को लॉगिन में समस्या आई। इसके अलावा करीब नौ फीसदी यूजर्स को मोबाइल एप पर परेशानी हुई।

वहीं सर्वर डाउन होने के बाद को एप या वेब पर 'एक्स' खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 'एक्स' का उपयोग करने के लिए जैसे ही उपयोगकर्ता एप या ब्राउजर पर जाते, उन्हें एरर का संदेश मिलता। हालांकि, अब 'एक्स' की सेवाएं बहाल हो चुकी हैं और यह सुचारू रूप से काम कर रहा है।

Next Story