
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अभी पूरी तरह नहीं गई...
अभी पूरी तरह नहीं गई सर्दी, संभल कर रहें, कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

नई दिल्ली। जनवरी के माह से ही कई इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। आमतौर पर मार्च के माह होली के बाद गर्मी की शुरुआत होती है। मौसम विभाग की माने तो अभी सर्दी दोबारा सता सकती है। कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। निचले इलाकों में भी बारिश की संभावना बताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो पूर्वोत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र पर निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक छिटपुट वर्षा और कहीं-कहीं बर्फ पड़ने की संभावना है। 11-13 फरवरी के बीच कुछ स्थानों पर तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। 10-12 फरवरी के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बर्फ भी पड़ सकती है।
पहाड़ों पर पारा गिरा, बढ़ी ठंड न्यूनतम पारा गिरने से इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है।