Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या सनराइज हैदराबाद के बल्लबाजों को रोक पाएगी लखनऊ सुपरजाइंट्स? दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा रोचक

Aryan
27 March 2025 9:40 AM IST
क्या सनराइज हैदराबाद के बल्लबाजों को रोक पाएगी लखनऊ सुपरजाइंट्स? दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा रोचक
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक मानी जा रही सनराइज हैदराबाद की टीम का लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के साथ मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ की टीम पहला मुकाबला हार गई थी। वहीं सनराइज हैदराबाद ने जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी।


आईपीएल 2025 के सातवें मैच में सनराइज हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स आमने-सामने होगी। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। सनराइज हैदराबाद की टीम की बात करें तो, वह इस आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही है। उनकी टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरी क्लासन, पैट पेट कमिंस, मोहम्मद शमी, एडम जंपा जैसे खतरनाक खिलाड़ी खेल रहे हैं। पिछले मैच में सनराइज हैदराबाद ने 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल को 44 रनों से हराया था। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल से एक विकेट से हार गई थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में एडम मार्क्रम, मिचेल मास, पुरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं।

Next Story