
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: पिच में कोई...
IPL 2025: पिच में कोई खराबी नहीं थी, हममें खेल की समझ की कमी थी: रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार के बाद कहा कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी, बल्कि उनकी टीम को खेल की स्थिति को बेहतर तरीके से समझना चाहिए था। आईपीएल 2024 के इस मुकाबले में दोनों टीमें 16 ओवर से पहले ही ऑल आउट हो गईं। पंजाब ने 112 रन बनाए और कोलकाता एक समय पर 62 रन पर दो विकेट खोकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन उसके बाद पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई।
रहाणे ने मैच के बाद कहा कि शुरुआत अच्छी थी और पावरप्ले में 50 रन बने थे। उन्होंने माना कि गेंद थोड़ी देर से आ रही थी लेकिन पिच खेलने लायक थी और लक्ष्य भी बहुत बड़ा नहीं था। रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच 55 रन की साझेदारी हुई थी, लेकिन उसके बाद टीम ने आखिरी आठ विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिए।
रहाणे ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने खराब क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक रोटेशन नहीं हो पाई और बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने खुद को कप्तान के तौर पर दोषी माना और कहा कि सभी बल्लेबाजों को अपनी गलतियों से सीखकर आगे बेहतर करना होगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या मोईन अली को तीसरे स्पिनर के तौर पर खिलाना चाहिए था, तो रहाणे ने बताया कि पिच को देखते हुए उन्होंने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया। उनका मानना था कि तेज गेंदबाजों को इस विकेट पर मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि मोईन अली ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए नॉर्टजे को मौका दिया गया।
रहाणे खुद भी उन तीन बल्लेबाजों में शामिल थे जो दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। हालांकि, उनकी पारी एक विवादित निर्णय के कारण खत्म हुई। उन्होंने रिव्यू नहीं लिया क्योंकि साथी बल्लेबाज से साफ संकेत नहीं मिले। बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप से बाहर जा रही थी और वह बच सकते थे।
रहाणे ने यह भी कहा कि टीम सिर्फ छक्के लगाने या रनरेट बढ़ाने के चक्कर में नहीं थी। उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट में कभी-कभी धीमी स्ट्राइक रेट से भी खेलना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि आज के मैच में बल्लेबाजों को हालात के अनुसार खेलना चाहिए था, लेकिन वह नहीं हो पाया।
उन्होंने साफ किया कि टीम में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी, और ना ही खिलाड़ी आत्ममुग्ध थे। हार की असली वजह सिर्फ खराब बल्लेबाजी और मैच की स्थिति को न समझ पाना रही।