Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच से पहले क्यों बाहर हुए विराट कोहली ? जानें वजह

Tripada Dwivedi
6 Feb 2025 1:33 PM IST
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच से पहले क्यों बाहर हुए विराट कोहली ? जानें वजह
x

नागपुर। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली बाहर हो गए है।

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज को हर्षित राणा नागपुर मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। गौतम गंभीर ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी। विराट कोहली घुटने में दर्द के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांधी हुई थी और टीम के अभ्यास सत्र में सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे।

भारत की प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

Next Story