Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

थोक मूल्य आधारित महंगाई दरों में गिरावट, घटकर 2.05%, जानें क्या रही वजह

Aryan
15 April 2025 7:54 AM
थोक मूल्य आधारित महंगाई दरों में गिरावट, घटकर 2.05%, जानें क्या रही वजह
x
मार्च 2024 में थोक महंगाई दर 0.26 प्रतिशत थी।

नई दिल्ली। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में थोक मूल्य आधारित महंगाई दरों के बारे में बताया गया। मार्च महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर घटकर 2.05 प्रतिशत रह गई। जोकि फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी। हालांकि, सालाना आधार पर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है।मार्च 2024 में थोक महंगाई दर 0.26 प्रतिशत थी।

उद्योग मंत्रालय ने क्या कहा

उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मार्च 2025 में मुद्रास्फीति की सकारात्मक दर मुख्य रूप से खाद्य उत्पादों, अन्य विनिर्माण, खाद्य वस्तुओं, बिजली और कपड़ा विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है।"

क्या कहते है आंकड़े

थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी के 3.38 प्रतिशत से घटकर मार्च में 1.57 प्रतिशत रह गई। इस दौरान सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई। सब्जियों में अवस्फीति (Deflation) फरवरी के 5.80 प्रतिशत की तुलना में इस महीने 15.88 प्रतिशत रही।

हालांकि, विनिर्मित उत्पादों की थोक महंगाई मार्च में बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.86 प्रतिशत थी। ईंधन और बिजली में भी वृद्धि देखी गई तथा मार्च में मुद्रास्फीति दर 0.20 प्रतिशत रही, जबकि फरवरी में अपस्फीति 0.71 प्रतिशत थी।

क्यों गिरी दरें

थोक मूल्यों में गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण है। इसकी घटती दरों के पीछे खाद्य वस्तुओं के सस्ता होना है। मार्च में खाद्य वस्तुओं के सस्तों होने से थोक वस्तुओं की दरों में भी गिरावट आ गई।

Next Story