Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मार कर घायल किया

Aryan
13 April 2025 11:00 AM IST
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मार कर घायल किया
x

नई दिल्ली। दिल्ली में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मार कर घायल किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने दो घंटों में लूटपाट की तीन वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने और पकड़ने का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। कैब चालक अभिषेक पांडे और ड्यूटी से घर जा रहे रणजीत नगर थाने में तैनात हवलदार जय भगवान ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश दोनों पर चाकू से हमला कर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने रामलीला पार्क के पास यूट्यूब क्रिएटर चिन्मय से लूटपाट की और विरोध करने पर दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया।

पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आदर्श नगर से सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया। बदमाशों ने तीनों लूटपाट के मामले में शामिल होने की बात कबूल कर ली।

Next Story