Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

WhatsApp का नया फीचर होगा बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करेगा काम

Varta24Bureau
22 March 2025 5:47 PM IST
WhatsApp का नया फीचर होगा बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करेगा काम
x
व्हाट्सएप लेकर आएगा एक नया एआई (AI) पावर्ड ‘टेक्स्ट री-राइट’ फीचर, Meta AI भी होगा अपडेट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने ऐप्स में नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं। वहीं मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने ‘मेटा एआई’ (Meta AI) फीचर लॉन्च किया था। अब व्हाट्सएप का एक और नया फीचर आने वाला है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।

AI करेगा टेक्स्ट री-राइट

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप एक एआई (AI) पावर्ड ‘टेक्स्ट री-राइट’ फीचर लेकर आने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स अपने मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकेंगे। वहीं यह फीचर यूजर के मैसेज को प्रूफरीड करने में भी मदद करेगा।

यह री-राइट फीचर फ्लोटिंग पेंसिल आइकॉन के रूप में होगा, जो सेंड बटन के ऊपर दिखेगा। यूजर कुछ टाइप करने के बाद इस पेंसिल आइकॉन का इस्तेमाल करके अपने टेक्स्ट को अलग-अलग तरीके से एडिट कर सकेंगे। मैसेज को कई तरीकों में बदला जा सकेगा। व्हाट्सएप इस फीचर पर काम कर रहा है।

Meta AI भी होगा अपडेट

व्हाट्सएप का ‘मेटा एआई’ (Meta AI) फीचर यूजर के सवालों का जवाब देने और फोटो क्रिएट करने का काम करता है। कंपनी इसमें भी नया अपडेट लाने वाली है। इसके लिए ‘टू-वे लाइव वॉइस चैट’ के फीचर पर काम चल रहा है।

Next Story