
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- WhatsApp New Features:...
WhatsApp New Features: अब वाहट्सएप होगा और भी दिलचस्प, कंपनी लेकर आ रही यूजर्स के लिए 5 नए फीचर्स

नई दिल्ली। क्विक मैसेजिंग एप की बात हो तो हमारे दिमाग में वाहट्सएप का नाम सबसे पहले आता है। आजकल हर कोई वाहट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है। इसी के चलते कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हाल ही में कंपनी कुछ और नए फीचर्स को यूजर्स के लिए लागू किया है। ये फीचर्स एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए ही उपलब्ध होंगे। इसमें यूजर्स को ग्रुप चैट, पर्सनल चैट और नोटिफिकेशन में नए और दिलचस्प ऑप्शन्स मिलने वाले हैं।
ग्रुप नोटिफिकेशन सेटिंग
मेटा ने ग्रुप नोटिफिकेशन सेटिंग में नए ऑप्शन्स जोड़े हैं। इससे यूजर्स ये सेट कर सकते हैं कि वे किस मैसेज की नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं। जैसे केवल स्टोरी मेंशन, रीप्लाई या कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स का नोटिफिकेशन।
पर्सनल चैट में मिलेगा इवेंट फीचर
पहले वाहट्सएप यूजर्स को सिर्फ ग्रुप चैट में इवेंट क्रिएट करने का फीचर मिलता था। लेकिन अब कंपनी इसे पर्सनल चैट के लिए भी ले आई है। अब यूजर्स वन-ऑन-वन चैट में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं और किसी खास दिन की तैयारी कर सकते हैं। इसमें अब यूजर्स एंड टाइम भी सेट कर सकते हैं और इवेंट को चैट में पिन भी कर सकते हैं।
डॉक्यूमेंट स्कैनिंग
इसी कड़ी में एक और उपयोगी फीचर है ‘इन-एप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग’। अब यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने कि लिए किसी अन्य एप की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए यूजर्स को सीधे चैट में ही पल्स के साइन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट का ऑप्शन्स चुनना होगा, जहां उन्हें डॉक्यूमेंट स्कैनिंग का विकल्प दिखेगा। इससे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके सीधे भेजा जा सकता है।
ग्रुप चैट में नया ऑनलाइन इंडिकेटर
वाहट्सएप अपने यूजर्स के लिए ग्रुप चैट में एक और दिलचस्प फीचर लेकर आया है। इसमें ग्रुप मेंबर यह देख सकेंगे कि ग्रुप में कितने मेंबर एक्टिव हैं। यहां तक कि इसमें वे मेंबर भी शामिल होंगे जिन्होंने अपना लास्ट सीन हाइड किया हुआ है। हालांकि इसमें केवल एक्टिव मेंबर्स की संख्या ही दिखेगी।
आईओएस के लिए डिफॉल्ट एप
यह फीचर फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसमें यूजर्स वाहट्सएप को डिफॉल्ट कम्युनिकेशन एप की तरह सेट कर सकते हैं। यानी आप इसे डिफॉल्ट कॉलिंग एप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।