Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

12 साल बाद वेस्टइंडीज भारत में खेलेगा टेस्ट सीरीज, नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा

Aryan
23 March 2025 10:04 AM IST
12 साल बाद वेस्टइंडीज भारत में खेलेगा टेस्ट सीरीज, नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा
x

नई दिल्ली। 12 साल बाद वेस्टइंडीज टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएगी। वहीं नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा भारत में होने वाला है।

वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में दो टेस्ट मैच की सीरीज भारत से खेलेगी। इन दोनों देशों के खिलाफ होने वाले मैच में खिलाड़ी कौन होंगे उसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है।

वेस्टइंडीज का भारत का पिछला टेस्ट दौरा 2013-14 में हुआ था, जो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था।

12 साल के अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। कैरेबियाई टीम का भारत का पिछला दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हुआ था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि भारत दो अक्तूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में विंडीज से भिड़ेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

2013-14 के बाद पहली बार होगी टेस्ट सीरीज। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर में सभी प्रारूपों के दौरे के लिए भारत आएगी। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। टी20 सीरीज से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी का मौका मिलेगा। शुक्ला ने कहा, पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।

Next Story