
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Weather update :...
Weather update : पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी, जमीनी क्षेत्र में अभी से लू

नई दिल्ली। मार्च का महीना चल रहा है और अभी भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं कुछ जमीनी इलाकों में लू चल रही है। ऐसे में मौसम के बार-बार बदलाव होने से लोगों को सर्दी जुकाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ राजस्थान समेत मैदानों में पारा मार्च के दूसरे हफ्ते में ही चढ़ने लगा है। इसके अलावा गुजरात से लेकर विदर्भ पश्चिम और मध्य भारत में समय से पहले ही लू चलने लगी है। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर से केदारनाथ तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के कारण वातावरण ठंडा है। कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं राजस्थान, गुजरात समेत उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने लगा है।
गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। वहीं ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जगह तो समय से पहले लू भी चलने लगी है।