Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

WEATHER UPDATE: उफ गर्मी! आज पारा 32 पार, जानें इस साल यूपी में गर्मी क्यों तोड़ेगी रिकॉर्ड

Varta24 Desk
10 March 2025 3:54 PM IST
WEATHER UPDATE: उफ गर्मी! आज पारा 32 पार, जानें इस साल यूपी में गर्मी क्यों तोड़ेगी रिकॉर्ड
x

लखनऊ। इस बार ऐसा लगता है गर्मी कहर बरपाने वाली है। जहां एक तरफ पहाड़ियों पर इस बार हुई भारी बर्फबारी के बावजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं रविवार को दिन का पारा 32 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य तापमान 25 डिग्री से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। हालांकि पिछले साल नौ मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री था। यह सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

सर्दियों में बारिश की मात्रा 80% कम रहने के कारण हवा की नमी गायब

बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने के आखिर तक दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि पिछले साल 31 मार्च को तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया था। मार्च 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 30 डिग्री या इससे ऊपर पारा 20 मार्च के बाद से बढ़ना शुरू हुआ था। इस बार मार्च के पहले सप्ताह से ही तेज धूप और गर्मी का असर दिखने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार मार्च से लेकर मई के बीच जमकर गर्मी पड़ सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी सारे कहर ढ़ाने वाली है।

दरअसल मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार सर्दियों के सीजन में बारिश की मात्रा 80 प्रतिशत कम रहने के कारण हवा की नमी गायब है। इसके अलावा बार-बार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पहाड़ों से आने वाली नम हवाएं भी कम चलीं है। इससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ रहा है।

Next Story