Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केरल सरकार बनवाएगी नए घर, सीएम ने रखी मॉडल टाउनशिप आधारशिला

Varta24Bureau
27 March 2025 6:23 PM IST
Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केरल सरकार बनवाएगी नए घर, सीएम ने रखी मॉडल टाउनशिप आधारशिला
x
केरल सीएम ने कहा- पुनर्वास कार्य के लिए केंद्र ने केवल ऋण दिया है, वह भी पर्याप्त नहीं है

वायनाड। केरल के वायनाड में बीते साल हुई भूस्खलन दुर्घटना में बड़ी तबाही हुई थी, जिसमें कई लोगों की जानें गईं, अन्य कई घायल हुए और कई लोगों ने अपने घर भी खो दिए थे। इस भूस्खलन में मुंदक्कई और चूरलमाला इलाके पूरी तरह तबाह हो गए थे। अब केरल सरकार तबाही में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए मॉडल टाउनशिप बनवा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को इसकी आधारशिला रखी।

सीएम विजयन ने कहा केंद्र से नहीं मिली मदद

केरल सरकार ने मॉडल टाउनशिप के लिए कलपेट्टा के एल्स्टन एस्टेट में जमीन अधिग्रहण की है। इस टाउनशिप के लिए 64 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है जिसमें एक हजार स्क्वायरफीट के एक मंजिला मकान बनवाए जाएंगे।

वहीं केरल सरकार का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार से इसके लिए अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। सीएम पिनराई विजयन ने टाउनशिप की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में कहा कि पुनर्वास कार्य के लिए केंद्र ने केवल ऋण दिया है, वह राशि भी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ जैसे पिछले अनुभव रहे हैं, ऐसे में हम इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं कर सकते। आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में वायनाड सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

Next Story