Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Waqf Law: मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद पुलिस सख्त, कई पुलिसकर्मी घायल, बीजेपी ने सरकार पर उठाया सवाल, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
12 April 2025 11:00 AM IST
Waqf Law: मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद पुलिस सख्त, कई पुलिसकर्मी घायल, बीजेपी ने सरकार पर उठाया सवाल, जानें क्या कहा
x
पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है।

मुर्शिदाबाद। नए वक्फ कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा और विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीं इस मामले सीएम ममता बनर्जी ने उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी ने सरकार पर उठाया सवाल

वहीं मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार अराजकता को रोकने में असमर्थ है या अनिच्छुक है। जिस तरह से राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाया जा रहा है और वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है, यह चिंताजनक है। राज्य सरकार को हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। इससे मुख्यमंत्री के कामकाज पर सवाल उठता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर वाहनों को किया आग के हवाले

बता दें कि मुर्शिदाबाद नॉर्थ 24 परगना और मालदा में हालात काबू में नही है। वहीं मुर्शिदाबाद के जंगीपुर और सुती इलाकों में भारी प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने नए वक्फ कानून के खिलाफ 'वक्फ बचाव अभियान' की शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत बीते दिन ही की गई। अभियान को शांतिपूर्वक चलाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ।

दरअसल, इस घटना में अबतक 10 पुलिसकर्मियों के घायल होने और तीन प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर सामने आई है जबकि हंगामे वाले इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। डायमंड हार्बर के अमतला चौराहे पर भी भीड़ ने दिनदहाड़े एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की है।

Next Story