Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Waqf Law 2025: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी जोरदार हंगामा, आप विधायक ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप

Varta24 Desk
9 April 2025 1:05 PM IST
Waqf Law 2025: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी जोरदार हंगामा, आप विधायक ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप
x

श्रीनगर। वक्फ कानून 2025 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले तीन दिनों से लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। हंगामे के बीच आप के विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर विधानसभा में मारपीट का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं मेहराज मलिक ने दावा किया कि उनकी बहस पीडीपी के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी। मेहराज मालिक का कहना है कि पीडीपी के विधायकों के समर्थन में बीजेपी के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की है।

वक्फ कानून पर चर्चा की कर रहे मांग

हालांकि बीजेपी के विधायक विक्रम रंधावा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसने हिंदुओं को गाली दी है। इतना ही नही उन्होंने आगे कहा कि दो टके का इंसान, एमएलए बनकर आया है तो कुछ भी कहेगा? इन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। उसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है। हिंदू तिलक लगाकर चोरियां करता है। उसको आज बताएंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी और अन्य विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी इसका विरोध कर रही है। चर्चा को लेकर स्पीकर का कहना है कि ये मामला कोर्ट में है। उन्होंने वक्फ पर चर्चा की अनुमति नहीं दी है।

अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी

बता दें कि मेहराज मलिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो, सदन के अंदर हंगामा हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा। मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।

Next Story