Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Waqf Bill 2025: जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ विधेयक कानून को लेकर जोरदार हंगामा, जानें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने क्या की मांग

Varta24 Desk
7 April 2025 11:55 AM IST
Waqf Bill 2025: जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ विधेयक कानून को लेकर जोरदार हंगामा, जानें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने क्या की मांग
x


जम्मू कश्मीर। वक्फ विधेयक कानून आने के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष सरकार के इस फैसला का जमकर विरोध कर रहा है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू होते ही हंगामा देखने को मिला है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की है।

हालांकि जब स्पीकर ने विधायक को अनुमति नही दी तो इसके बाद सत्तापक्ष के विधायक एक बार फिर अपनी सीटों से उठकर सदन के बेल में पहुंच गए। लेकिन बीजेपी विधायकों ने अपनी सीटों पर बैठकर मेज थपथपाकर स्पीकर के आदेश का स्वागत किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने 'वक्फ बिल नामंजूर, वक्फ बिल नामंजूर' के नारे लगाए।

सदन में हंगामा नहीं हुआ शांत

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल पर अपने प्रस्ताव को सदन में लाने पर जोर दिया है। इस पर बीजेपी के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े होकर शोर मचाने लगे। इस दौरान उन्होंने हाथों में कागज और पुस्तक लहराते हुए स्पीकर से कहा कि यह सवाल और जवाब का समय है आप कैसे अन्य विषयों पर बात की अनुमति दे सकते हैं।

वहीं इसके बाद स्पीकर ने कहा आप सभी शांत होकर बैठिए मुझे पता है कि मुझे क्या करना है लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। शोरगुल में तनवीर सादिक और सुनील शर्मा एक दूसरे को कुछ कहते हुए सुने गए। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Next Story