
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- waqf bill 2025:...
waqf bill 2025: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दूसरे दिन भी बवाल,NC और PDP आपस में भिड़े, जानें क्यों हुआ हंगामा

जम्मू-कश्मीर। वक्फ बिल 2025 को लेकर देश में घमासान मचा है। वक्फ विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज दूसरे दिन भी नेशनल कांफ्रेंस का जमकर हंगामा देखने के लिए मिल रहा है। नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद कालू ने स्पीकर को कार्यवाही रोकने और उनके स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है।
यहां तक कि बवाल के बीच कई विधायक आपस में भिड़ गए। बात हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन माहौल बिगड़ता देख सदन को स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एहसान परदेसी, अब्दुल मजीद और शेख रशीद वेल में पहुंच गए। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सज्जाद गनी को बीजेपी का साथी होने का ताना दिया जबकि सज्जाद लोन ने भी जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की किरेन रिजिजू से मुलाकात और ट्यूलिप गार्डन की सैर हवाला देते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस तो दोगली है। वहीं पक्ष और विपक्ष के बीच एक दूसरे पर छिटाकसी की गई।
पीडीपी विधायक सीएम पर लगाया आरोप
दरअसल, पीडीपी विधायक वहीद पारा ने सीएम उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल के हंगामे के बाद आज हमने सदन में एक प्रस्ताव पेश किया है। यह वक्फ बिल में लाए गए संशोधनों के खिलाफ है। यहां एक मुस्लिम सीएम है जो बिल पेश करने वाले किरेन रिजिजू के लिए लाल कालीन बिछा रहा था। यह सरकार भाजपा के लिए और उनके एजेंडे पर काम कर रही है।
हालांकि इसके बाद स्पीकर ने कहा जो संसद में कानून बन चुका है उसे आप यहां नहीं बदल सकते। इसलिए मैं इस पर बहस की अनुमति नहीं दूंगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल हाय-हाय की नारा लगाया। वहीं हंगामा बढ़ता देख स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही को आधा घंटा के लिए स्थगित किया।