Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Waqf Amendment Bill: वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी

Varta24Bureau
8 April 2025 7:04 PM IST
Waqf Amendment Bill: वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी
x
हिंसा के बाद भाजपा नेता ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- 2026 में उन्हें जाना होगा

मुर्शिदाबाद। वक्फ संशोधन विधेयक का लगातार विरोध किया जा रहा है। पिछले सप्ताह ही इसे संसद में पारित किया गया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और पुलिस वाहनों को आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर फूंके वाहन

जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में लोगों ने वक्फ कानून का विरोध करने के लिए प्रदर्शन किया, जिसने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया। लोगों ने सड़क पर वक्फ कानून के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम करने की कोशिश की। जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस का टकराव हो गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। यहां तक कि कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। फिलहाल स्थिति को काबू में लाने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाजपा नेता ने टीएमसी पर बोला हमला

इस हिंसा के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल एक बार फिर आग की लपटों में है। सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है, इस बार मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध में मुस्लिम भीड़ सड़कों पर उतर आई है। ममता बनर्जी ने बंगाल के विशाल क्षेत्रों पर नियंत्रण खो दिया है, जो अप्राकृतिक जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध घुसपैठ के कारण राज्य प्रशासन के लिए दुर्गम हो गए हैं। अब वह केवल उनके वोटों की प्रत्याशा में गिड़गिड़ा सकती हैं। उन्हें 2026 में जाना होगा।”

Next Story