Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Wakf Bill : बंगाल में इमामों के साथ मीटिंग में ममता ने इंडिया गठबंधन से की अपील-सभी एकजुट होकर लड़े

Aryan
16 April 2025 12:42 PM IST
Wakf Bill : बंगाल में इमामों के साथ मीटिंग में ममता ने इंडिया गठबंधन से की अपील-सभी एकजुट होकर लड़े
x
मुर्शिदाबाद हिंसा के चलते बीजेपी मना रही शहीद दिवस, वक्फ संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ वक्फ संशोधन मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों की साथ आज बड़ी बैठक कर रही है। इस मीटिंग में बंगाल के सभी इमाम और मुअज्जिन शामिल हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी कैंपेन चला रही है। इमामों के साथ मीटिंग में ममता ने इंडिया गठबंधन से एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। ममता ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार जल्दी में क्यों? वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया। मुर्शिदाबाद में सुनियोजित दंगे की साजिश हुई ।

वहीं मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर बीजेपी इस दिन को शहीद दिवस मना रही है। बता दें कि वक्फ संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

दोनों पार्टियों के मतभेद

एक तरफ बीजेपी ममता सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर के फेल होने का आरोप लगा रही है, तो वहीं ममता सरकार का आरोप है कि बीजेपी बाहर से लोगों को लाकर सूबे में हिंसा फैला रही है।

टीएमसी नेता का आरोप

टीएमसी नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो भी हिंसा हुई है, इसके पीछे बीजेपी जिम्मेदार है। बीजेपी ने बाहर से लोगों को बुलाकर ये सब किया है।

बीजेपी नेता का पलटवार

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "रामनवमी में हिन्दुओं को घर में बंद करने की साजिश थी लेकिन वो नहीं हो पाया। जहां हिन्दू कम हैं, वहां से हिन्दुओं को निकाला जा रहा है। बांग्लादेशियों की साजिश है। पुलिस क्या कर रही है, क्या बंगाल में सिर्फ नमाज, ईद और मुहर्रम चलेगा."

DGP की मुर्शिदाबाद में मीटिंग

पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार देर रात मुर्शिदाबाद पहुंचे थे और राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर शमशेरगंज थाने में मीटिंग की। डीजीपी के साथ भारी फोर्स मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाक़े में घुसी। देर रात से समूचे इलाके में रूट मार्च शुरू हुआ।

हालांकि, इस दौरान तबाही की तस्वीरें हर ओर बिखरी पड़ी थी। इस बीच बीएसएफ की टीमें भी पुलिस के साथ मिलकर इन इलाकों में जगह जगह संवेदनशील इलाकों में तैनात होने लगी हैं ।

Next Story