Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Wakf Amendment Bill: सदन के पटल पर कल 12 बजे पेश होगा बिल, टीडीपी का मिला साथ, बाकी साथी पर संशय बरकरार

Varta24 Desk
1 April 2025 7:18 PM IST
Wakf Amendment Bill: सदन के पटल पर कल 12 बजे पेश होगा बिल, टीडीपी का मिला साथ, बाकी साथी पर संशय बरकरार
x
सरकार ने विपक्ष के लिए इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है जबकि विपक्ष इस पर 12 घंटे तक चर्चे की मांग कर रहा है

नई दिल्ली। वक्फ संसोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में कल पेश होगा। कल 12 बजे सदन में वक्फ संसोधन बिल पेश होगा, सरकार ने विपक्ष के लिए इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है जबकि विपक्ष इस पर 12 घंटे तक चर्चे की मांग कर रहा है।

साथी-सहयोगी को लेकर संशय में सरकार

उससे पहले देश में राजनीति तेज हो गई है। वहीं विपक्ष वक्फ संसोधन बिल का विरोध कर रहा है जबकि सरकार साथी-सहयोगी को लेकर भी संशय में है। हालांकि चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन किया है।

बता दें कि टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई हैं। उन्होंने कहा कि करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुत से लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है। हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रक्षा करेंगे

हालांकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में कहा कि टीडीपी सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जब सरकारी आदेश जारी किया गया था तो अनावश्यक विवाद पैदा हो गया था, इसलिए जब अदालतों का रुख किया गया तो एक समय ऐसा आया जब वक्फ बोर्ड ने काम करना बंद कर दिया। हमारी सरकार आने के बाद हमने उस आदेश पर रोक लगा दी। सबकी राय लेते हुए कार्य बोर्ड का गठन किया गया। हम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रक्षा करेंगे। हम वंचित मुस्लिम परिवारों के आर्थिक उत्थान की दिशा में काम करेंगे।

विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है

वहीं जेडीयू के नेताओं के बयान से भी अब ये साफ हो चुका है कि वे इस बिल के समर्थन में हैं। जेडीयू ने कहा कि विपक्ष की तरफ से मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो उनके अधिकार छिनने जैसा हो। वहीं एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बिल को लेकर कहा कि विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है।

Next Story