Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गिद्ध ने उड़ाया PSC परीक्षा का एडमिट कार्ड, समय पर लौटाकर बचाई परीक्षा! पढ़कर रह जाएंगे स्तब्ध! देखें वीडियो

Varta24 Desk
11 April 2025 12:43 PM IST
गिद्ध ने उड़ाया PSC परीक्षा का एडमिट कार्ड, समय पर लौटाकर बचाई परीक्षा! पढ़कर रह जाएंगे स्तब्ध! देखें वीडियो
x
कासरगोड में घटी अनोखी घटना, परीक्षा केंद्र पर तनाव के बीच चमत्कार जैसी वापसी


कासरगोड, केरल (शुभांगी)। केरल में एक अभूतपूर्व और अजीब घटना घटी, जब एक पीएससी (पब्लिक सर्विस कमिशन) परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एक ईगल (गिद्ध) ने उठा लिया। घटना परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले की है, जिससे परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वही ईगल कुछ ही समय बाद टिकट वापस लौटाकर उड़ गया।

PSC परीक्षा के लिए लगभग 300 उम्मीदवार जुटे

यह घटना सरकार द्वारा संचालित अपर प्राथमिक विद्यालय में घटी, जहां PSC परीक्षा के लिए लगभग 300 उम्मीदवार जुटे थे। एक अभ्यर्थी परीक्षा से पहले अपने नोट्स देख रहा था और उसने हॉल टिकट पास में रख दिया था। तभी अचानक एक ईगल आया और उसके हॉल टिकट को चोंच में दबाकर उड़ गया और केंद्र की खिड़की पर जाकर बैठ गया।

परीक्षार्थी और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। सबको लगा कि अब परीक्षा देना संभव नहीं होगा क्योंकि बिना हॉल टिकट किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलता।

वहां मौजूद सभी के लिए एक हैरान कर देने वाला अनुभव

लेकिन फिर जो हुआ, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले ईगल ने हॉल टिकट नीचे गिरा दिया। हल्का सा मुड़ा हुआ वह हॉल टिकट जब अभ्यर्थी के हाथ में आया, तो उसने तुरंत उसे उठाया और तेजी से परीक्षा कक्ष की ओर भागा।

यह घटना न केवल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के लिए राहत की सांस थी, बल्कि वहां मौजूद सभी के लिए एक हैरान कर देने वाला अनुभव बन गई।

Next Story