Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान

Tripada Dwivedi
5 Feb 2025 6:44 PM IST
दिल्ली के सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है। मतगणना 8 फरवरी को होगी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक दिल्ली में कुल 57.78% मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, नजफगढ़ में शाम पांच बजे तक 61.48% मतदान हुआ।

रिठाला विधानसभा: 55.57 प्रतिशत

मुंडका : 57.53 प्रतिशत

किराड़ी: 60.19 प्रतिशत

सुल्तानपुर माजरा: 57.35 प्रतिशत

मंगोलपुरी एससी: 61.48 प्रतिशत

शालीमार बाग: 55.24 प्रतिशत

त्रिनगर: 59.68 प्रतिशत

Next Story