
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चैंपियंस ट्रॉफी जश्न...
चैंपियंस ट्रॉफी जश्न के दौरान महू में भड़की हिंसा! दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़, सेना बल तैनात

महू। मध्यप्रदेश के महू में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीत के दौरान हिंसा भड़क उठी। भारतीय टीम की जीत के बाद निकले जुलूस पर बवाल हो गया। सैकड़ों लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी, कई जगह पेट्रोल बम फेंके गए और पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालात बिगड़ने पर सेना को भी मोर्चा संभालना पड़ा। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति काबू में आई।
दरअसल, घटना रात करीब 10 बजे की है। 100 से ज्यादा लोग 40 से अधिक बाइकों पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे और धार्मिक नारे लगा रहे थे। जब यह जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो नारेबाजी और आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया। जुलूस में पीछे चल रहे कुछ लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू हो गई।
इस झगड़े की खबर जैसे ही जुलूस में आगे चल रहे लोगों को लगी, उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके। हालात बेकाबू हो गए और हिंसा फैल गई। पत्ती बाजार, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों में गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कई घरों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
बवाल बढ़ने के बाद आसपास के चार थानों से पुलिस बल बुलाया गया और करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात 1:30 बजे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों की पहचान जारी है।
हालांकि, सोमवार सुबह प्रमुख बाजार खुल गए लेकिन जिन क्षेत्रों में आगजनी और हिंसा हुई थी। वहां अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों में दहशत बनी हुई है और पुलिस तथा सेना हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इस हिंसा में अब तक 5 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना है।