Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, 26/11 में अहम खुलासे की उम्मीद

Tripada Dwivedi
25 Jan 2025 11:21 AM IST
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, 26/11 में अहम खुलासे की उम्मीद
x

नई दिल्ली। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमेन तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी।

तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर 2008 के हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद करने और मुंबई में हमले के लिए स्थानों की रेकी करने में शामिल था।

भारत ने अमेरिका की एजेंसियों के साथ साझा किए गए सबूत लोअर कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पेश किए, जिन्हें स्वीकार कर लिया गया। यह राणा के भारत प्रत्यर्पण को रोकने का अंतिम कानूनी मौका था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें, कि तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है।

Next Story