Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- मैं नहीं चाहता पीएम मोदी या दुनिया के अन्य नेता सड़कों में गड्ढे देखें, जानें वजह

Varta24 Desk
15 March 2025 11:15 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- मैं नहीं चाहता पीएम मोदी या दुनिया के अन्य नेता सड़कों में गड्ढे देखें, जानें वजह
x

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि वे नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या दुनिया के अन्य नेता राजधानी वॉशिंगटन डीसी में टेंट, भित्तिचित्र या सड़कों में गड्ढे देखें। ट्रंप ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी को साफ करने का आदेश दिया है।

हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपने शहर की सफाई करने जा रहे हैं। हम इस महान राजधानी की सफाई करेंगे, और यहां अपराध नहीं होने देंगे। हम भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं, और हम पहले से ही टेंट्स को हटा रहे हैं। इसके लिए हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ की और कहा कि वे राजधानी की सफाई का अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हमने कहा कि विदेश विभाग के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं। उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और अन्य नेता जैसे यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ हफ्ते में मुझसे मिलने आए थे। मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें, या वे भित्तिचित्र देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए अवरोध और गड्ढे देखें। इसलिए हमने शहर को सुंदर बनाया। हम एक अपराध मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं। जब यहां लोग आएंगे तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या बलात्कार नहीं किया जाएगा। यह पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, साफ और बेहतर राजधानी होगी और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

Next Story