Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tariff पर ट्रंप के फैसले से अमेरिकी नागरिक परेशान! महंगाई के भय से खरीद रहे हैं जरूरी सामान

Neeraj Jha
5 April 2025 1:57 PM IST
Tariff पर ट्रंप के फैसले से अमेरिकी नागरिक परेशान! महंगाई के भय से खरीद रहे हैं जरूरी सामान
x

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ पर लिए गए अपने फैसले पर खुद फंसते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि अमेरिका के नागरिकों को यह लगने लगा है कि ट्रंप के फैसले से अमेरिका में जरूरी चीजें महंगी हो जाएंगी। इस डर से वह अभी से जरूरी सामान खरीद कर उसे स्टॉक कर रहे हैं।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को यह लगा था कि दुनिया भर के देश और उनके बाजार उत्पादन के लिए खोल देंगे या नहीं तो उन्हें अमेरिका में अपना प्लांट लगाना होगा लेकिन ट्रंप के इस फैसले से सबसे पहले अमेरिका के ही लोग डर गए हैं। उन्हें जो चीज पहले दो या तीन प्रतिशत टैरिफ पर मिलता था अब करीब 27 से लेकर 45% टैरिफ पर मिलेगा। लिहाजा महंगाई का डर उन्हें सता रहा है। इस बात को इस तरह से समझा जा सकता है कि भारत 52% निर्यात अमेरिका को करता है। इस निर्यात के तहत अमूमन चीजों पर सिर्फ दो से तीन प्रतिशत तक टैरिफ अमेरिका लगाता था, अब 9 अप्रैल से भारत को 27 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

ऐसे में भारतीय चीजें अब अमेरिका में महंगी हो जाएंगी, इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा लेकिन अमेरिका भी प्रभावित होने से बच नहीं पाएगा। बता दें कि जिस समय ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया था तब अर्थशास्त्रियों ने दावा किया था कि अमेरिका में महंगाई बढ़ जाएगी और कई आवश्यक सामान का दाम कई गुना बढ़ सकता है। इस हालत में अमेरिका के लोगों को मंदी का डर सता रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने में जुटे अमेरिकी नागरिक

बाहर के कई देश अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक आइटम का निर्यात करते हैं। जैसे की ताइवान में बनाए जाने वाला लैपटॉप और स्मार्टफोन अमेरिका भेजा जाता है। ट्रंप ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने जा रहा है। अब टैरिफ के फैसले के बाद अमेरिकी नागरिकों को लग रहा है कि यह चीजें महंगी हो जाएंगी। लिहाजा वह इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पहले ही खरीदने में लग गए हैं।

भारत के साथ चल रहा है मोल-भाव

जानकारी हो कि डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे कम टैरिफ भारत पर ही लगाया है। भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है जबकि अन्य देशों पर इससे कहीं अधिक। मसलन चीन पर 34% तो श्रीलंका पर 44% टैरिफ, लेकिन भारत के लिए 27% टैरिफ भी कम नहीं है। फिलहाल भारत सरकार की तरफ से टैरिफ पर कोई उल्लेखनीय टिप्पणी या बयान नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो अमेरिका भारत के साथ टैरिफ के मामले में मोलभाव कर रहा है।

Next Story