Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उर्वशी रौतेला ने दिया अजीबो-गरीब बयान, कहा-दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र करते हैं उनकी पूजा! रखी यह मांग

Aryan
17 April 2025 9:00 PM IST
उर्वशी रौतेला ने दिया अजीबो-गरीब बयान, कहा-दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र करते हैं उनकी पूजा! रखी यह मांग
x
उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है और वो साउथ में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं।



मुबंई। उर्वशी रौतेला हमेशा अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस सनी देओल की फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। पिछले दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज के कारण हंसी का पात्र बनी उर्वशी ने अब एक ऐसा दावा कर दिया है जिस पर एक बार फिर लोग उनका मजाक बना रहे हैं। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा दावा किया कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है और वो साउथ में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं।


बद्रीनाथ के बाजू में मंदिर का दावा

बता दें कि सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा, 'उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का उर्वशी मंदिर है। आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे न, उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है और वो मेरे लिए ही डेडिकेटेड है। बस मेरी यही चाहत है कि जैसे कि अभी करीब डेढ़ साल के अंतराल में मैंने मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया। फिर मैंने पवन क्ल्याण गारू के साथ काम किया है। फिर मैंने बाला बाबू संग काम किया। अब बस मेरी ये चाह है कि उनके भी टेंपल्स हैं तो साउथ में कुछ ऐसा हो कि मेरे फैंस को देखने के लिए कुछ मिलें। जिसके बाद उनकी यह बात चर्चा में आ गई।


आशीर्वाद लेने जाते है छात्र

एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा है कि उत्तराखंड में जो उनका मंदिर है वहां दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी उनसे प्रार्थना करते हैं और उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। हालांकि, उर्वशी ने इस दौरान कहा कि ऐसे चिल्ला चिल्ला के कौन बोलता है? उर्वशी ने बताया कि उनके फैंस उन्हें ‘दमदमा माई’ कहकर पुकारते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को भगवान मानती हैं तो उन्होंने कहा कि वो तो हर लड़की भगवान का रूप मानती हैं। कोई भी लड़की हो, सब देवी हैं।

Next Story