Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बवाल! जावेद अख्तर ने कहा- शमी साहब, उन कट्टरपंथियों की बातों पर ध्यान न दें

Tripada Dwivedi
8 March 2025 12:27 PM IST
मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बवाल! जावेद अख्तर ने कहा- शमी साहब, उन कट्टरपंथियों की बातों पर ध्यान न दें
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों रमजान के महीने में रोजा न रखने को लेकर चर्चा में हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उन्हें 'अपराधी' तक कह दिया, जिससे यह मुद्दा और गरम हो गया।

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शमी का बचाव करते हुए कट्टरपंथियों को जमकर फटकार लगाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की बातों पर ध्यान मत दो जिन्हें दुबई के जलते हुए दोपहर में क्रिकेट के मैदान पर पानी पीने से दिक्कत है। यह उनका काम नहीं है। आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। मेरी शुभकामनाएं आपके और हमारी पूरी टीम के साथ हैं।

दरअसल, दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। रमजान के दौरान रोजा न रखने को लेकर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की, जबकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए।

Next Story