Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वास्थ्य से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर हंगामा, बीजेपी ने पेश की अस्पतालों में कमियों की फेहरिस्त! जानें क्या

Varta24 Desk
3 March 2025 2:37 PM IST
स्वास्थ्य से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर हंगामा, बीजेपी ने पेश की अस्पतालों में कमियों की फेहरिस्त! जानें क्या
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। बीजेपी और आप दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होने वाली है। रिपोर्ट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामकाज को लेकर पेश हुई थी। बीजेपी के द्वारा आप पर कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए जा गए। इस दौरान बीजेपी विधायक ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला किया।

बता दें, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि 100 दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव दिखेगा। जन औषधि योजना पर भी काम होगा। चोर बाजारी को रोका जाएगा। सरकार पर बहुत देनदारी है। हम अपने बजट में सुधार कर व्यवस्था को मजबूत करेंगे।

कैग पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि अस्पताल में 21 फीसदी कर्मचारियों की कमी है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट, पैरा मेडिकल और सीएमओ की कमी है। सभी जिला स्तरीय अस्पताल, एम्बुलेंस, आवश्यक उपकरण इत्यादि की भारी कमी है। मरीजों को भोजन की गुणवत्ता की कभी भी जांच नहीं की गई। केजरीवाल सरकार उपकरण और दवाइयों की खरीद करने में विफल रही। अस्पताल की दवाइयां प्राइवेट केमिस्ट से खरीदी गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। केजरीवाल सरकार ब्लैक लिस्ट कंपनियां से खरीद करते रहे, एक्सपायरी दवाइयां तक ली गई। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट का पूर्ण इस्तेमाल तक नहीं किया जा सका। ईडब्ल्यूएस के मरीजों को बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं दिया। बड़ी अनियमितता की गई। जो शामिल है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए hims सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं। सुविधाएं ऑनलाइन होंगी। बेहतर इलाज और सुविधा मिलेगी।

निलंबित सदस्य को विधानसभा परिसर छोड़ना होगा

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने रूल बुक का हवाला देते हुए कहा कि सदन से निलंबित सदस्य को विधानसभा परिसर छोड़ना होगा। इसका आतिशी ने विरोध किया और कहा कि परिसर का मतलब गेट के बाहर रोकना नहीं, नेता प्रतिपक्ष के कमरे तक आने की इजाजत है। विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अध्यक्ष की व्यवस्था ठीक है। अगर मैं चेयर पर बैठा तो तुरंत बाहर निकाल दूंगा, रुको हम बताएंगे कैसे हाउस चलता है।

हालांकि आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कार्य था कि विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही भाजपा के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने तानाशाही पूर्ण कार्रवाई की है। आज म दिन है और सदन में हमारे सभी विधायक जा रहे हैं। हम सदन की चर्चा में हिस्सा लेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।

Next Story