Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP Weather Update: भीषण गर्मी का कहर! कुछ दिनों में और बढ़ सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Varta24Bureau
23 April 2025 2:59 PM IST
UP Weather Update: भीषण गर्मी का कहर! कुछ दिनों में और बढ़ सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
x
मौसम विभाग ने लू चलने और गर्म रातों की चेतावनी जारी की

लखनऊ। गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है। दिन में तपती धूप और लू लोगों को सता रही है, तो वहीं रात में भी पारा नीचे नहीं आ रहा है, जिसके कारण लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसी भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश के 40 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही 13 जिलों में गर्म रातों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।



45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिन में पछुआ हवा चलने से थोड़ी राहत महसूस हो सकती है। हालांकि, रात में अभी कुछ दिनों तक गर्मी बनीं रहेगी। वहीं अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।

बता दें बीते मंगलवार प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच और गोरखपुर में तापमान 40 के पार पहुंच गया। दिन में तेज पछुआ हवाएं भी चली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।



प्रदेश में मौसम विभाग ने किए अलर्ट जारी

वाराणसी, भदोही, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और ललितपुर जैसे जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को दिन के समय धूप से बचने, ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और खुले में यात्रा न करने की सलाह दी है।

इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, आगरा, अलिगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमैठी और भदोही में उष्ण रातों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Next Story