Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी बोर्ड: रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को करना होगा इंतजार! अफवाह के बीच बोर्ड ने जारी किया नोटिस, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
15 April 2025 2:13 PM IST
यूपी बोर्ड: रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को करना होगा इंतजार! अफवाह के बीच बोर्ड ने जारी किया नोटिस, जानें क्या कहा
x
माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम देख पाएंगे अभ्यर्थी

लखनऊ। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का विद्यार्थियों को इंतजार है। वहीं सोशल मीडिया पर रिजल्ट की डेट को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी। जिसमें ऐसा बोला जा रहा था कि आज, यानी कि 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। हालांकि इसको लेकर बोर्ड ने नोटिस जारी किया है।

54 लाख विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

बता दें कि 10वीं और 12वीं में इस बार करीब 54 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि यूपी बोर्ड 2025 बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी होने वाला है। बोर्ड ने इस नोटिस को पूरी तरह से फर्जी बताया है। नोटिस में किए गए सभी दावों को यूपी बोर्ड खारिज किया है।

UPMSP बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए बोर्ड ने कहा कि बोर्ड यूपी बोर्ड परिणाम 2025 के बारे में कोई भी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी।

यह जानकारी पूरी तरह से झूठी

वहीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर कहा कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया और अन्य प्रारूपों पर सूचना वितरित की गई है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 02.00 बजे घोषित किया जाएगा। यह जानकारी पूरी तरह से झूठी है।

इसमें कहा गया है, "माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम से संबंधित विवरण उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।"

Next Story