
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शादी से नाखुश पत्नी ने...
शादी से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवा दी पति की हत्या, जानें कैसे रची थी पूरी साजिश

ओरैया। मेरठ के सौरभ मर्डर केस के बाद ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। मामला यूपी के ओरैया जिले का है, जहां 5 मार्च को कारोबारी दिलीप कुमार की शादी प्रगति से हुई थी। इसके बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी, जिसमें दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस जांच में साजिश आई सामने
मामले में पुलिस जांच के चलते एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक पत्नी प्रगति ने ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। दरअसल, प्रगति के घर वालों को उसके प्रेमी के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद उन्होंने उसकी शादी उसकी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी। लेकिन प्रगति इस शादी से खुश नहीं थी। इसी के चलते उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची।
दरअसल, शादी की रस्मों के दौरान मिले 1 लाख रुपए उसने पति की हत्या के लिए भाड़े के शूटरों को एडवांस दिए। पैसों के लेन-देन की जानकारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मिली। प्रगति ने दिलीप से उसकी लोकेशन पूछकर अनुराग को बताई और अनुराग ने लोकेशन शूटरों को बताई। जिसके बाद शूटर ने कन्नौज में दिलीप पर हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके साथ मारपीट की और सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर उसे खेत में फेंक दिया। पुलिस दिलीप को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
आरोपियों ने कबूली साजिश
जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग यादव और एक शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुद साजिश कबूल कर ली है।